हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया की 17 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के बंद पड़े मकान में चोरी हुई थी। नीतू चौहान पत्नी सुरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोहल्ला चाकलान धीरवाली ने पुलिस को बताया कि उनके सुभाष नगर गली नंबर ए वन स्थित मकान के गेट की एंगल तोड़कर चोरों ने घरेलू समान, इनवर्टर, बैट्री, बिजली बोर्ड, समरसेबिल, स्टार्टर, एक विंडो एसी, पंखे आदि चोरी कर लिए है। विवेचना उप निरीक्षक गिरीश चंद्र को सौंपी गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से शनिवार को आरोपी शाहरूख निवासी मोहल्ला पांवधोई बड़ी सड़क, पंकज निवासी गुघाल मंदिर के सामने ज्वालापुर को गिरफ्तार किया। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया।