देहरादून(आरएनएस)। नशे की तलब को पूरा करने के लिए दुपहिया चोरी कर रहे दो आरोपी नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों चोरी किए गए दो दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को अदिति डोभाल निवासी नंदा देवी एंक्लेव, ब्रदीपुर ने घर से स्कूटर चोरी होने का केस दर्ज कराया। 23 जलाई को निधि गुसाईं निवासी बद्रीपुर ने भी घर के बाहर से स्कूटर चोरी होने का केस दर्ज कराया। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान चोरी करने वाले युवकों का हुलिया एक जैसा था। पुलिस ने दीपनगर रेलवे पुल के नीचे से चोरी के आरोपी विकास उम्र वर्ष 25 निवासी पंचपुरी मोहल्ला थाना डालनवाला और दीपक उम्र 24 वर्ष निवासी एकता विहार, रायपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी किए गए दोनों दुपहिया बरामद हुए। पूछताछ में पता लगा कि दोनों नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत पूरी करने के लिए इस दुपहिया चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों जल्द इन्हें कबाड़ में काटकर बेचने वाले थे। पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।