विकासनगर। भारत गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर की गाड़ी से ग्यारह रसोई गैस सिलेंडर चोरी के मामले का सहसपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर चोरी किए गए गैस सिलेंडरों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। भारत गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर सचिन गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता, निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी गाड़ी में रखे 11 सिलेंडर चोरी कर लिए गए हैं। जिस पर सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने व मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों लोकेश भाटिया उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार भाटिया, निवासी एक्सचेंज वाली गली सहसपुर और जाकिर पुत्र मोहम्मद सलीम, निवासी चोर खाला शांतिनगर सहसपुर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के ग्यारह सिलेंडर बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।