चोरी के दो वाहनों के साथ एक गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। सेलाकुई पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के दो वाहन बरामद किए गए हैं। आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस सहित चार मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी सिंह ने बताया कि रियासत हुसैन निवासी प्रगति विहार सेलाकुई ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सेलाकुई शिव मंदिर के पास से उनकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के साथ आसपास के लोगों से मामले में पूछताछ की। टीम के लगातार प्रयास और मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी शुभम सोनी, निवासी प्रगति विहार को चोरी की बाइक के साथ साथ सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी ने एक अन्य वाहन कोतवाली क्षेत्र से चोरी करना बताया। आरोपी की निशानदेही पर राजारोड स्थित पिरामिड हॉस्टल के पीछे एक खाले से वाहन बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई और प्रेमनगर में आर्म्स ऐक्ट और एनडीपीएस में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।