रुड़की। रामपुर सब्जी मंडी में सोमवार को चोरी करते वक्त एक जेब कतरे को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया। जेब तराशने के आरोप में जेबकतरे की जमकर धुनाई की। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। फरार साथी की तलाश जारी है। गंगनहर कोतवाली को सुभाष नगर निवासी सुखपाल सिंह ने बताया कि वह रामपुर सब्जी मंडी में शनिवार सुबह गए थे। जहां पर 10,300 रुपये से भरा पर्स चोरी हो गया था।