हरिद्वार। मुकदमा दर्ज न होने से नाराज होकर सिख समुदाय के लोगों ने पथरी थाने में धरना दिया। पुलिस ने आरोपी युवक व उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, इसके बाद धरना समाप्त हुआ। पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर स्थित गुरुद्वारा में चोरी करने व निशान साहेब से छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया। उसके अन्य साथ भागने में कामयाब रहे। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई। आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली करने लगी, नाराज लोगों ने हंगामा करते हुए थाना परिसर में धरने शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुद्वारा सेवक की नींद खुलने पर उसने फोन कर अन्य ग्रामीणों को बुला लिया। ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन एक युवक आशीष को छोड़कर बाकी फरार हो गए।