चिऊरा दही खाकर विदा हुईं मां शारदा

देहरादून(आरएनएस)।  पूर्वा सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित दो दिनी सरस्वती पूजनोत्सव का मां सरस्वती का पूजन, हवन एवं विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। विसर्जन मालदेवता में केसरवाला नहर में किया गया। राजपुर रोड साईं मंदिर में प्रातः सर्वप्रथम दस दिगपाल नवग्रह एवं सभी देवताओं को बारी बारी से पूजन करके स्व स्थानम् गच्छ: के मंत्रोच्चार से विदा किया गया। फिर मां सरस्वती की प्रातः कालीन पूजा अर्चना के बाद यजमान कुमारी श्रेयसी द्वारा बिहार के चंपारण से लाया गया विशेष सुगंधित मिरचा, धान की ढेकी में हाथों से तैयार किया गया चिऊरा(पोहा), जोगिया की भेली नामक विशेष गुड़ और घर में विशेष तरीके से जमाए गए सजाव दही का भोग तैयार कर पंडित मिथिलेश झा के सभी को खिलाया। निभा झा, ममता झा, कंचन ठाकुर, हरिश्चंद्र झा, जगदानंद झा, साई पुरोहित, पंडित हरे राम झा, रमाशंकर यादव, अखिलेश यादव, विशाल, शंभू प्रसाद, अवधेश पंडित सिंह, इंदल यादव और मंच के संस्थापक महासचिव सुभाष झा, यजमान श्रेयसी ने हवन किया। दोपहर बाद मूर्ति का विसर्जन मालदेवता के केसरवाला में विधि पूर्वक किया गया। मंच के दर्जनों कार्यकर्ता मालदेवता में गाजे-बाजे के साथ मौजूद रहे।