अल्मोड़ा। देश-विदेश में न्याय के देवता के रूप में अगाध आस्था के चितई स्थित श्री गोलू देवता के मन्दिर में प्रत्येक वर्ष की भाँति जून माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाला विशाल भण्डारा 10 जून को मन्दिर परिसर में प्रातः श्री गोलज्यू की विशेष पूजा अर्चना एवं भण्डारे का भोग गोलज्यू को अर्पित करके आरम्भ होगा। भण्डारे के आयोजक चितई के युवा व्यवसायी अतुल रूवाली ने गोलज्यू के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में मन्दिर परिसर में पँहुचकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विशाल भण्डारे के लिए तैयारियाँ आरम्भ हो चुकी हैं, भण्डारा प्रातः 8 बजे से सांयकाल तक चलेगा।