विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौहान अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़ के मामले को लेकर पीड़ित नर्स के गांव की महिलाओं ने चौकी का घेराव किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस से चिकित्सक को गिरफ्तार करने और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उधर, पुलिस ने पीड़ित महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के साथ मेडिकल कराया है।
चौहान अस्पताल विकासनगर में नर्स के पद पर कार्यरत एक युवती ने आरोप लगाया था कि अस्पताल के मालिक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने उसके पेट दर्द की चेकिंग के दौरान प्राइवेट पार्ट से छेडखानी की। बताया कि चिकित्सक चौहान ने 25 व 26 अगस्त को अपने निजी कार्यालय व अस्पताल में छेड़खानी की। जिस पर पुलिस ने रविवार को चिकित्सक वीरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित नर्स व गांव की महिलाओं ने सोमवार को विकासनगर चौकी पहुंचकर चौकी का घेराव किया। महिलाओं ने कहा कि पुलिस ने हल्की व कमजोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। महिलाओं ने संगीन धाराओं में चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की। चौकी प्रभारी विवेक भंडारी ने बताया महिलाओं को समझाकर शांत किया। बताया कि महिला ने तहरीर में जो आरोप लगाया है उसके अनुसार ही छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि पीड़ित का मेडिकल व मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करा दिए हैं। बताया कि मेडिकल रिपोर्ट व युवती के बयानों में कोई बात निकलकर आती है तो उसके अनुसार धाराओं को बढ़ाया जाएगा।