देहरादून(आरएनएस)। शिक्षकों की चिकित्सकीय प्रतिपूर्ति में हो रही अनावश्यक देरी पर बेसिक शिक्षा निदेशक डा. आरके उनियाल ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल सभी शिक्षकों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति जारी की जाए। ये भी कहा है कि इसमें विभाग स्तर से अनावश्यक आपत्तियां ना लगाई जाएं। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लंबे समय से कई शिक्षकों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल विभाग में लटके थे। जिनमें एक नहीं दो दो तीन तीन बार आपत्तियों का निस्तारण तक शिक्षक कर चुके थे। लेकिन विभाग में उनके बिल पास नहीं हो रहे थे। ऐसे में शिक्षक काफी परेशान थे। इस मामले में हिन्दुस्तान ने गुरुवार को अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद पहले जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने संज्ञान लेकर कई शिक्षकों की क्षति पूर्ति जारी करने के आदेश किए। वहीं शुक्रवार को इस मामले में खबर का संज्ञान लेकर बेसिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने भी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि पहले ही लंबे समय से बीमारी से परेशान शिक्षको को भुगतान लटका कर और परेशान ना किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस स्तर से बिलों के भुगतान पर अनावश्यक देरी की जाएगी उसमें जांच करवाकर संबंधित के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने निदेशक का आभार जताया है।