देहरादून(आरएनएस)। देवभूमि उत्तराखंड विवि में बुधवार से सात दिवसीय एनएसएस शिविर की शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने दून के प्रमुख मंदिरों सफाई की। नशे के खिलाफ रैली निकाली और 70 यूनिट रक्तदान भी किया। छात्र छह वर्गों में बंटकर माता बाला सुंदरी, भदराज सहित डाटकाली, टपकेश्वर, शाकुम्भरी देवी और सुरकंडा देवी में सफाई अभियान चला रहे हैं ताकि समाज को स्वच्छ और बेहतर स्वास्थ्य का सन्देश दे सकें। फार्मेसी विभाग में एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ तरुण पराशर ने ओटीसी चिकित्सा सम्बन्धी आवश्यक जानकारी छात्रों के साथ साझा की। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के खिलाफ आवाज़ उठाने का आह्वान किया गया और रैली निकालकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया। वहीं सुभारती हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि मांडूवाला के ग्राम प्रधान सन्देश कुमार और विशिष्ठ अतिथि उप प्रधान अंकित शर्मा, बीडीसी सदस्य निर्मला सहित कई लोग मौजूद रहे। कुलपति डॉ प्रीति कोठियाल ने कहा कि एनएसएस शिविर के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों से अवगत कराना है साथ ही आम जनमानस को भी जागरूक करना है। शिविर का आयोजन एक मार्च तक होगा, जिसमें मतदाता जागरूकता, पौधरोपण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र कुमार और गुंजन भटनागर सहित डीन छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।