छात्रों ने की ठेके व बार दस बजे बंद करने की मांग

देहरादून(आरएनएस)।  डीएवी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्रों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम को ज्ञापन देकर मांग की गई कि डीजे की तरह ही शहर में शराब ठेके, क्लब व बार रात दस बजे तक बंद हो जाने चाहिए। सिद्धार्थ अग्रवाल के अनुसार जब शादी, पार्टी सहित तमाम आयोजनों को दस बजे बंद करने के निर्देश हैं। लेकिन बार व क्लब देर रात तक कहीं कहीं तो पूरी रात खुल रहे हैं। ऐसे में इनको भी दस बजे बंद करवाया जाए। इसके अलावा ठेकों के सामने पार्किंग की भी व्यवस्था कराई जाए। बिना पार्किंग वाले ठेके बंद करवाए जाएं। ठेकों के आगे वाहनों से जाम लग रहा है। जिससे वहां अव्यवस्था हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई ना हुई तो आंदोलन होगा। ज्ञापन देने वालों में सौरभ पोखरियाल, सौरभ सेमवाल, स्वयं रावत, बंटी चौहान, यश नेगी, वत्सल, पट्टू, नितिन नेगी, तुषार वैद व शुभम चौहान आदि मौजूद रहे ।