नई टिहरी(आरएनएस)। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्र-छात्राओं ने देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत स्थानीय बाजार का उत्तराखंड के जैविक उत्पादों की जानकारी ली। रविवार को उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों ने नरेंद्रनगर बाजार में कोदा, झंगोरा, राजमा, तिल, भंगजीरा, चौलाई, सरसों, सोयाबीन, काला भट्ट, हल्दी, अदरक, चिया सीड, लाल चावल आदि जैविक उत्पादों के विपणन आउटलेट का निरीक्षण किया। गोविंद दर्शन सहकारी समिति के अध्यक्ष दर्शन शाह ने उन्हें मिलेट्स की उपयोगिता और व्यावसायिक प्रयोग की जानकारी दी। डॉ.एसएन मिश्रा ने गिलोय, आंवला, एलोवेरा की उपयोगिता के साथ ही इन पारंपरिक औषधीय तंत्र के लंबी आयु में बहुमूल्य योगदान से रूबरू कराया। वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. नताशा ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा की महिला उद्यमिता में समृद्धि व खुशहाली के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन कर वित्तीय लाभ हासिल कर सकते हैं। नोडल अधिकारी डॉ. संजय महर ने बाजार सर्वेक्षण उत्तराखंड उत्पाद, प्रकृति व स्वरूप आदि पर प्रकाश डाला। बताया कि बाजार की समझ उद्यमिता की मूल भावना के लिए आवश्यक है। सर्वेक्षण में शिशुपाल, अजय, गणेश पांडेय, विशाल त्यागी, महेश, आयुषी, सुनीता, आफिया, सुषमा आदि मौजूद थे।