चेक पोस्ट कर्मचारियों के खिलाफ किसानों में गुस्सा

रुड़की(आरएनएस)। माइनिंग चेक पोस्ट पर किसानों के वाहनों को रोककर परेशान करने का आरोप लगाया गया है। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के चालकों को परेशान किया जाता है। सुल्तानपुर के पास लक्सर-हरिद्वार राजमार्ग पर भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय की ओर से माइनिंग चेक पोस्ट बनी है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी समेत कई किसानों ने चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों से चेकिंग करने की नियमावली दिखाने की मांग की। इस दौरान विकास सैनी ने आरोप लगाया कि चेक पोस्ट पर केवल तीन लोगों के बैठने की अनुमति है, लेकिन हर समय वहां पर बीस से अधिक संख्या में लोग रहते हैं। जो वहां से गुजरने वाले किसानों के वाहनों को भी रोककर उन्हें डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे हैं। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। विकास सैनी के कहा कि दोबारा किसानों के वाहनों को रोककर परेशान किया गया तो चुनाव के बाद इनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिलाअध्यक्ष अनिल चौधरी, पंकज सैनी, अमरपाल सिंह, सोनी चौधरी, सोमवीर सैनी, राहुल सैनी, बिजेंदर, सुरेंद्र, अजीत सिंह, राजवीर सिंह, विनोद और पप्पू आदि मौजूद रहे।