सीएचसी में स्टाफ की कमी के चलते परेशान रहे मरीज

रुड़की(आरएनएस)।   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को ओपीडी केवल एक चिकित्सक के भरोसे ही रही। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। गुरुवार को ओपीडी में अपनी बारी के इंतजार के लिए लोगों को चार घंटे तक का लंबा समय लगा। अस्पताल में गुरुवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। करीब 100 से ज्यादा की संख्या में नए और पुराने मरीज अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे। स्टाफ कम होने की वजह से यहां मरीजों को तकलीफ झेलनी पड़ी। अस्पताल में छह चिकित्सकों की तैनाती है लेकिन गुरुवार को अधिकांश चिकित्सक नहीं मिले। इससे ओपीडी में मौजूद डॉ. उस्मान को ही सभी मरीजों को देखना पड़ा। इस बीच करीब 10 से ज्यादा लोग कुत्ता काटने का इलाज कराने के लिए भी अस्पताल पहुंचे। इनका इलाज भी डॉ. उस्मान ने ही किया। सुबह से शाम तक अस्पताल में ओपीडी चलती रही। कुछ मरीज को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए करीब चार घंटे तक का समय लगा।