अल्मोड़ा। 10 सितम्बर को चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर थाना चौखुटिया में IPC व पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत व थानाध्यक्ष चौखुटिया को तत्काल टीम गठित कर आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
तिलकराम वर्मा क्षेत्राधिकारी रानीखेत व थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत चौखुटिया द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरु कर दी।
गठित टीम द्वारा अथक प्रयास व साईबर सैल की मदद से 12 सितम्बर को आरोपी युवक गौरव अटवाल (उम्र 20 वर्ष) पुत्र हरिशचंद्र अटवाल निवासी ग्राम धुधलिया चौखुटिया को गिरफ़्तार कर अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत थाना चौखुटिया
उप निरीक्षक रिंकी कोतवाली रानीखेत
आरक्षी दीपक कुमार
आरक्षी रजनीश वर्मा