चौखुटिया में हरियाणा से पहुंची मल्टी विटामिन किट

अल्मोड़ा। चौखुटिया में फरमेंटिस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड मानेसर हरियाणा की ओर से क्षेत्र को मल्टी विटामिन सहित अन्य सहायक सामग्री भेंट की गई है। लगभग 20 लाख रूपये के लागत से आ रही इस मदद को माई हेल्थ बॉक्स नाम से बनाया गया है। इस बाक्स में मल्टी-विटामिन, आँवला ऐक्स्ट्रैक्ट व प्रोबायोटिक्स शामिल हैं। ये विटामिन, खनिज तत्व और जिंक शरीर की सुरक्षा एवं विकास के लिये अत्यंत आवश्यक बताए गए हैं। इनको बनाने में पूरी तरह प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया गया है। कंपनी के अनुभवी डॉ. प्रकाश चंद्र भट्ट व उनकी टीम ने इनको तैयार किया गया है। इस सामग्री के साथ यहां पहुंचने वालों में दिनेश फुलारा, राज भट्ट, भुवन फुलारा, प्रवीन प्रताप सिंह करन तिवारी, डॉ. प्रमोद पांडेय आदि शामिल रहे। इधर टीम का यहां पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर राज भट्ट के पिता नरोत्तम भट्ट, आवाज ग्रुप के वीरेंद्र बिष्ट, हेम , करन तिवारी, चंदन सिंह नेगी, पंकज तिवारी, दिनेश कांडपाल, अमृत माहेश्वरी, गोपाल कांडपाल, पंकज जोशी, नृपेंद्र जोशी, परमानंद कांडपाल, दयाल नेगी, घनश्याम तिवारी मौजूद रहे।