देहरादून(आरएनएस)। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस गरीबों को घर छीनने का डर दिखाकर निकाय चुनावों में अवसर तलाश रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बस्तियों के चिन्हीकरण को लेकर पहले भी भरोसा दिलाया है और आगे भी सरकार किसी जरूरतमंद का अहित नहीं होने देगी। चौहान ने कहा कि भाजपा अन्त्योदय के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी हैं। लेकिन कांग्रेस इस संवेदनशील मुद्दे पर सरासर राजनीति कर भ्रम एवं अफवाह फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे आंदोलन को राजनीति बताते हुए कहा कि प्रदेश के लोग कांग्रेस की हर चाल को समझते हैं और कोई भी उसके बहकावे में आने वाला नही है।