चारधाम यात्रा में आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं :सतपाल महाराज

देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान आस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने के विषय में अफवाह फैलाने, शिवलिंग पर नोट बरसाने और खच्चरों को सिगरेट पिलाने समेत सभी प्रकरणो को गंभीरता से लिया गया है। दोषी पाए जाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया के जारी एक बयान में महाराज ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग चारधाम यात्रा को लेकर अनावश्यक अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। विपक्षी राजनीतिक दल भी उन अफवाहों को हवा देने का काम कर रहे हैं। इस समय चारधाम यात्रा निर्बाध गति से चल रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ स्थलों के दर्शनों को उत्तराखंड आ रहे हैं। ऐसे में अनावश्यक मामलों को तूल देकर जो भी यात्रा को बाधित करने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
महाराज ने बताया कि 18 फरवरी 2023 से प्रारम्भ हुये चारधाम एवं हेमकुण्ड यात्रियों के पंजीकरण के तहत अब तक 48.79 लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में भी अब तक 20 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है। महाराज ने श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि वह श्रद्धा भाव से यात्रा नियमों का पालन करते हुए सहयोग करें।