देहरादून(आरएनएस)। चारधाम में 50 साल से अधिक उम्र के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस किया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने मंगलवार को पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से चारधाम यात्रा को लेकर जारी की गई एडवायजरी को पूरे देश के लोगों तक पहुंचाने में सहयोग का भरोसा दिलाया। सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की बढ़ती संख्या एक चुनौती के रूप में सामने आई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच से लेकर तमाम सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 50 साल से अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा रूट पर बड़ी संख्या में डॉक्टरों की तैनाती की गई है और श्रीनगर में हार्ट रोगियों के लिए कैथ लैब भी बनाई जा रही है। उन्होंने इस दौरान पीआरएसआई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसका विस्तार ब्लॉक स्तर तक किया जाना चाहिए। इस अवसर पर पीएसआरआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया, अनिल सती, अनिल वर्मा, संजय पांडे, जितेंद्र सिन्हा, ज्योति नेगी, मनोज सती, दिनेश कुमार, पुष्कर नेगी, प्रियांक वशिष्ठ, अमित ठाकुर, नीरज आदि मौजूद रहे।