ऋषिकेश(आरएनएस)। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में कैफे से नशे का अवैध कारोबार करने वाले संचालक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। कैफे की तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है। पूछताछ में संचालक ने पर्यटकों को चरस बेचने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक बीते शनिवार को तपस्या कैफे में चरस होने की सूचना मिली। इसके बाद सर्च वारंट लेकर पुलिस ने कैफे की तलाशी को छापेमारी की। चेकिंग के दौरान कैफे संचालक अमर विश्वास निवासी रानी मंदिर, लक्ष्मणझूला मौके पर मौजूद मिला। कैफे की तलाशी में मौके से 272 ग्राम चरस बरामद हुई। थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि आरोपी अमर ने पूछताछ में बताया कि अच्छी कमाई नहीं होने से पर्यटकों को चरस बेचकर आय बढ़ाने के साथ खुद के नशे का शौक भी पूरा कर रहा था। एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।