अल्मोड़ा। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को महज 13 महीने में ही पार्टी में वापस लेने को आम आदमी पार्टी ने भाजपा का दोहरा चरित्र बताते हुए विरोध जताया है। मंगलवार को सल्ट विधान सभा के इकूखेत में आप कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में अंतर है। 6 साल के लिये हटाए खानपुर के विधायक को एक साल में ही गले से लगाना इसका उदाहरण है। विधायक चैंपियन ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग देवभूमि की जनता के लिये किया था। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जबकि इधर महिला उत्पीडऩ मामले में द्वाराहाट विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी। कार्यकर्ताओं ने इकूखेत बाजार में हाथों में पोस्टर थाम कर नारेबाजी के साथ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर कहा बीजेपी के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश करने के लिये आप सडक़ों पर उतरेगी। यहां आप के सल्ट विधान सभा प्रभारी सुनील कुमार टम्टा, हिम्मत सिंह ,पानी राम, लूथ सिंह, गोविंद सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।