चमोली(आरएनएस)। चमोली जिले के उर्गम हल्की मोटर मार्ग पर शनिवार को एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार दो लोग घायल हो गये पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना जोशीमठ को सूचना दी गयी एक वाहन भर्की उर्गम मोटर मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल और एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचा। दुर्घटनास्थल भर्की मोटर मार्ग पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि वाहन सड़क से लगभग 60 मीटर नीचे खाई में गिरा है। वाहन में चालक सहित 3 लोग सवार थे। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। जबकि 2 घायलों को उपचार हेतु हायर सेन्टर रेफर किया गया है। मृतक का नाम रितेश चौहान पुत्र दिगम्बर सिंह चौहान निवासी चांई तथा घायलों में जयदीप सिंह बिष्ट निवासी देवर खडोरा और बिक्रम सिंह निवासी कुंजो मैकोट हैं।