चैलेंजर्स गोल्ड कप के फाइनल में पहुंची दिल्ली

देहरादून(आरएनएस)।  गोल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में दिल्ली चैलेंजर्स ने भगमेंद्र की घातक गेंदबाजी के दम पर डीवाई पाटिल मुंबई को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया।दिल्ली चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर डीवाई पाटिल मुंबई को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। मुंबई की शुरुआत तो सधी हुई रही, लेकिन बाद में भगमेंद्र की गेंदबाजी के आगे टीम के विकेट गिरते चले गए। मुंबई के लिए प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 106 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विपिन ने 38 रन बनाए और टीम 39.3 ओवर में 234 रनों पर ऑल आउट हो गई। भगमेंद्र ने छह ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली चैलेंजर्स शुरुआत से ही आक्रमक रही। सलामी बल्लेबाज मनन के 78 और कामरान की 44 रनों की पारी ने टीम को बेहतर शुरुआत दी। बाद में धीरू सिंह के नॉट आउट 77 रनों के दम पर टीम ने 37.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 06 रनों से जीत दर्ज की। महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल और रविवार को फाइनल खेला जाएगा।