रुड़की(आरएनएस)। सीमेंट फैक्ट्री की ग्राइंडिंग यूनिट में शनिवार सुबह तीस फीट ऊंची रोलर प्रेस से एक कर्मचारी नीचे गिर गया। कर्मचारी ने उपचार के लिए ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्थान के खांवास दौसा निवासी 36 वर्षीय सीता राम पुत्र धन्ना लाल मीना लक्सर स्थित सीमेंट फैक्ट्री में रिंगर के पद पर तैनात था। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ड्यूटी के दौरान वह रोलर प्रेस से अचानक नीचे गिर गया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मचारी को कंपनी के अन्य कर्मचारी लक्सर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने घायल कर्मचारी की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जिसकी रुड़की ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई। बाद में कर्मचारियों ने सीताराम की मौत की सूचना पुलिस को दी। लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि फैक्ट्री से एक कर्मचारी के घायल होने की सूचना मिली थी। जिसकी बाद में उपचार के लिए जाते हुए रास्ते में मौत हो गई है। मृतक राजस्थान का रहने वाला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।