कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम में इण्टरसेप्टर प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को कैरियर के प्रति किया गाईड

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन व सीओ ऑपरेशन/ट्रैफिक ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने हेतु वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलाड़, अल्मोड़ा में आयोजित कैरियर काउंसलिंग एवं गाईडेंस प्रोग्राम में छात्र/छात्राओं को उनके कैरियर के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन हमारे जिंदगी का सबसे अहम पड़ाव होता है। इस उम्र में ग्रहण की गई शिक्षा ही आगे चलकर हमारा भविष्य तय करती है। आजकल बच्चें मोबाइल पर अनावश्यक चीजों को देखने में अपना समय व्यर्थ करते हैं, इसलिए सभी बच्चे मोबाइल से दूरी बनाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई तथा इस दौरान बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर उनका मार्गदर्शन किया गया।
प्रभारी इंटरसेप्टर द्वारा उपस्थित बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति अल्मोड़ा पुलिस की मुहिम सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर अपने अभिभावकों, परिचितों व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने हेतु प्रेरित किया गया। बच्चों को स्वयं भी बालिग होने तक वाहन न चलाने की उचित हिदायत दी गई, बच्चों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस एप में उपलब्ध गौरा शक्ति, ट्रैफिक आई, ई एफआईआर सहित सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कैरियर काउंसलिंग एवं गाईडेंस प्रोग्राम में उपस्थित क्रिकेट कोच हीरा कनवाल, संगीत प्रोफेसर डिग्री कालेज रानीखेत डा0 रेखा सिलोरिया, अधीक्षण अभियंता संजय भारती द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने-अपने फील्ड की जानकारी देकर कैरियर हेतु गाईड किया गया।
इस अवसर पर विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी व विद्यालय का शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।