देहरादून(आरएनएस)। कार सर्विस सेंटर से लाखों रुपये के पार्ट गायब हो गए। ऑडिट में यह मामला पकड़ लिया गया। मामले में सेंटर प्रबंधक समेत तीन आरोपियों के खिलाफ क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि बीएम ऑटो सेल्स के सर्विस विंग के महाप्रबंधक सचिन अजमानी ने तहरीर दी। बताया कि उनका बीएम ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक सेंटर सुभाष नगर, मोहब्बेवाला में है। वहां वाहनों के नए पार्ट्स रखे जाते हैं। यहां प्रबंधक की जिम्मेदारी दिनेश चंद पुत्र प्रेम चंद निवासी चंद्रबनी रोड, यमुना एंक्लेव के सामने फेस नंबर 2, सेवला कलां, सहायक प्रबंधक की जिम्मेदारी प्रदीप पुत्र हरबंसलाल निवासी ओगल भट्टा, क्लेमनटाउन और सामान उठाकर देने की जिम्मेदारी नरेंद्र सिंह पुत्र भरत सिंह पुंडीर निवासी तृप्ति एंक्लेव, मेहूंवाला, निकट गैस गोदाम के पास है। तीनों इस सेंटर में स्पेयर पार्ट विभाग में पार्ट्स बिक्री आदी का पूरा हिसाब किताब रखते हैं। बीते दिनों शोरूम का ऑडिट हुआ। इस दौरान 8.13 लाख रुपये का इंजन ऑयल और अन्य पार्ट गायब मिले। ऑडिट टीम ने तीनों का स्पष्टीकरण मांगा। आरोप है कि इस दौरान प्रदीप ने कंपनी के महाप्रबंधक को आत्महत्या करने की धमकी दी। एसओ दीपक धारीवाल ने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ पार्ट गायब करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच करेगी।