कार से 06 पेटी अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार; कार सीज

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल द्वारा समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु निरन्तर सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में 14 मार्च की रात्रि में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK 01 TA -4344 स्विफ्ट डिजायर कार को चैक करने पर चालक दिनेश सिंह मनराल (27 वर्ष) पुत्र हर सिंह मनराल निवासी ग्राम खटोली, पो० जाख, थाना भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 06 पेटी में कुल 288 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को सीज करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामद शराब की कीमत 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) आंकी गयी है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, उपनिरीक्षक जगत सिंह, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल देवेन्द्र भण्डारी, कांस्टेबल संदीप मलिक शामिल रहे।