हरिद्वार(आरएनएस)। टक्कर के बाद ई रिक्शा चालक के समर्थन में एकत्र भीड़ ने कार सवार फैक्ट्रीकर्मी की धुनाई कर कार में तोड़फोड़ कर दी। कार स्वामी की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दीपगंगा सोसायटी निवासी संदीप पांडेय पुत्र राम बहादुर पांडेय ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे 21 दिसंबर की रात होटल गार्डेनिया में आयोजित सेमिनार में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। आरोप है कि हीरो कंपनी के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ई रिक्शा चालक ने उनकी कार में टक्कर दे मारी। दुर्घटना के बाद मौके पर आमजन एकत्र हो गए। उन्होंने ई रिक्शा चालक का समर्थन कर उसके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उसकी कार में भी तोड़फोड़ की गई।