कार की चपेट में आकर युवक की मौत

ऋषिकेश(आरएनएस)। लालतप्पड़ में नेशनल हाईवे को पार कर रहे एक युवक को कार ने कुचल दिया। गंभीर चोटें लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, लालतप्पड़ में ही एक और हादसे में बाइक सवार घायल हो गया।कोतवाली पुलिस के मुताबिक लालतप्पड़ में हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे को 45 वर्षीय रमेश निवासी बालकुंवारी, डोईवाला पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उसे चपेट में लेकर कुचल दिया। पुलिस ने रमेश को आपातकालीन 108 सेवा से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पहले ही उसकी मौत हो गई थी। दूसरा हादसा डेंटल कॉलेज के पास हुआ। यहां गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने संदीप सकलानी निवासी प्रेमनगर, डोईवाला को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि फिलहाल शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई की जाएगी।