देहरादून(आरएनएस)। अग्रवाल समाज देहरादून ने कार हादसे में जान गंवाने वाले युवाओं को श्रद्धांजलि दी। अग्रवाल धर्मशाला में हुई सभा में वैश्य समाज और सर्व समाज के पदाधिकारी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सम्मुख अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री संजय कुमार गर्ग के साथ उपस्थित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों और प्रतिनिधियों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। आश्वस्त किया कि इस दुख की घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा, साथ ही 11 बार गायत्री मंत्र का जाप किया गया। इस मौके पर सतीश कंसल, अमित गोयल, रोहित गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा, गौरव कुमार, डॉ. मुकुल, निर्मल गोयल, ममता अग्रवाल, प्रवीण मोदी, एडवोकेट विजय गुप्ता, अमित गोयल, पृथ्वीनाथ महादेव, गौरव कुमार, धन प्रकाश गोयल, दयालचंद गुप्ता, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, शिवम, सुरेश आदि मौजूद रहे।