काशीपुर(आरएनएस)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकारी विभागों में अधिकारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनता और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद ही क्षेत्र में जाएंगे। इसके लिए डीएम और सीडीओ को निर्देशित कर दिया गया है और चेकिंग के लिए सरप्राइज विजिट करने को कहा गया है। अधिकारियों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। इसमें कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री जोशी मंगलवार को भाजपा नेता दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित आवास में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप से सैन्य धाम पूरा करने का सौभाग्य मिला है। जहां 1734 शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी और 17 नदियों का जल लाया गया है, जो लगभग तैयार हो चुका है। इसका अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने फैसला लिया है कि जब कोई सैनिक शहीद होगा तो उसके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। अभी तक ऐसे 26 लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। प्रदेश में जो युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं,उनके लिए हल्द्वानी और देहरादून में ट्रेनिंग सेंटर खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृषि और टुरिज्म प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ बनने वाली है। मोटा अनाज लोगों की आवश्यकता बन रहा है। पहले जो मोटा अनाज खाते थे, उन्हें गरीब कहते थे। आज श्री अन्न अमीरों की थाली का भोजन बन रहा है। उन्होंने उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर भाजपा की जीत पर जनता को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रदेश में सबसे अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अजय भट्ट को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनने वाली है।