बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपटी

हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपटने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना चार अगस्त की बताई जा रही है। क्षेत्र की वीना एनक्लेव निवासी बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय भगवती प्रसाद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने आवास से टहलने के लिए निकली थी। बताया कि जैसे ही वह राम मंदिर टिहरी विस्थापित कॉलोनी के आगे तिराहे पर पहुंची तभी एक बाइक सवार उनके पास पहुंचा। वह जब तक कुछ समझ पाती तब तक युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।