बुजुर्ग की मौत के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। बीती पांच जनवरी को घास मंडी क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद में हुए पथराव में एक बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से चारों को हल्द्वानी जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पांच जनवरी की देर शाम घास मंडी आदर्श कॉलोनी संदीप गुप्ता, राजू, उसका भाई जौनी और अज्ञात युवकों के बीच मामूली कहासुनी पर झगड़ा हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। हंगामे के बीच एक बुजुर्ग नेत्रपाल गुप्ता एक दुकान के पास खड़े थे। इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया। बुजुर्ग के सिर पर एक ईंट का टुकड़ा आकर लग गया। इससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गए। परिजन उनको जिला अस्पताल लेकर गए, जहां से चिकित्सकों ने उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में घायल के बेटे शिवम गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी संदीप गुप्ता, राजू, जौनी और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमे को गैर इरादतन हत्या की धारा में तरमीम किया। शनिवार देर शाम दोनों पक्ष संदीप गुप्ता, उसके भाई रोहित और राजू, उसके भाई जौनी को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया गया। बयान दर्ज करने के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।