हरिद्वार(आरएनएस)। सार्वजनिक स्थान पर असलहा लहराते हुए फायरिंग करने के मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ज्वालापुर पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक चर्चित बिल्डर के बेटों का नाम सामने आया है। पुलिस ने बिल्डर का घर भी खंगाला लिया, लेकिन पिस्टल रिकवर नहीं हो सका। पुलिस की पूरी कोशिश असलहा रिकवर करने पर है। पुलिस ने एक वाहन कब्जे में ले लिया है, जिसमें बैठकर फायरिंग की गई थी। शनिवार को सरेराह फायरिंग कर देने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। चंद सेकेंड में दो अलग-अलग वीडियो में दो युवक फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। एक वीडियो में युवक अपने दोनों हाथों में दो पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है तो दूसरी वीडियो में महंगी कार में बैठा युवक बाहर निकलते हुए पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं, जिन असलहों से फायरिंग की गई, वह उनके परिजन के लाइसेंसी असलहा है। इन्हीं युवकों ने पिछले दिनों भेल सेक्टर एक में भी खोखा मार्केट में भी फायरिंग की थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि असलहा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों पर जल्द मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।