बीएससी का छात्र निकला चरस तस्कर, दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)।  श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़े बीएससी के छात्र के कब्जे से 171 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी छात्र के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात लालढांग चौकी प्रभारी गगन मैठाणी ने चेकिंग के दौरान समसपुर कटेबड़ की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोकना चाहा लेकिन चालक ने रोकने की बजाय मोड़कर दौड़ा ली। बताया कि पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर मोटरसाइिकल सवार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। थाने लाकर की गई पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय निवासी ग्राम मीठीबेरी बताया। बताया कि आरोपी ने कबूला कि वह खुद ही चरस तैयार करता है। आरोपी बीएससी का छात्र है और उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।