ब्रेक फेल होने से पलटी यात्रियों से भरी बस

ऋषिकेश(आरएनएस)।  बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर मंगलवार को कौड़ियाला के नजदीक यात्रियों से भरी एक बस के ब्रेक फेल गए। चालक ने सूझबूझ से यात्रियों को बचाने के लिए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़कर पलटा दिया। हादसे में छह यात्री जख्मी हो गए, जबकि अन्य सकुशल बच गए। बस में कुल 28 यात्री सवार थे जो तेलंगाना के निवासी हैं। देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक सुबह छह बजे चारधाम दर्शन कर लौट रहे तेलंगाना निवासी 28 यात्रियों से भरी बस पलटने की सूचना मिली। फौरन पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस सवार घायल छह यात्रियों को काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला। सभी घायलों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में उनकी पहचान नरुला बालराज, जयप्रदा, गणेश, श्रीलता, बोरंगती राजू और संध्यारानी सभी निवासीगण बांरगला, तेलंगाना के रूप में हुई। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बस सवार 22 यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें पुलिस ने अन्य वाहन से ऋषिकेश भेज दिया गया है। संबंधित ट्रैवल एजेंसी ने दूसरी बस ऋषिकेश भेजने की बात कही है, जिसके चलते यात्रियों की सुरक्षा को एक सिपाही भी उनके साथ भेजा गया है। बताया कि चालक वीरेंद्र सिंह ने यात्रियों को चारधाम दर्शन कराकर हरिद्वार ले जाने की बात कही है। पूछताछ में उसने बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए। अनहोनी न हो, इसके लिए बस को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया, जिससे वह पलट गई। फौरन ऐसा नहीं करता, तो बस सीधे खाई में गिरती। थानाध्यक्ष ने इसे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रथम दृष्टया चालक की सूझबूझ बताया है।