विकासनगर(आरएनएस)। जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने के आदेश के बाद अब ब्लॉक प्रमुखों और प्रधानों ने भी उन्हें प्रशासक नियुक्त करने की मांग उठानी शुरू कर दी है। प्रधान संगठन सहसपुर ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। चेतावनी दी कि अगर उन्हें प्रशासक नियुक्त नहीं किया गया तो पांच दिसंबर को प्रदेशभर के सभी जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। ज्ञापन में प्रधान संगठन ने कहा कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन बीते एक वर्ष से त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। परंतु केवल जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाकर जो सौतेला व्यवहार प्रदेश के 520 जिला पंचायत सदस्यों, 95 क्षेत्र पंचायत एवं 7791 ग्राम प्रधानों के साथ किया है, उसे जनप्रतिनिधि बेहद नाराज हैं। कहा कि सरकार का यह निर्णय भाजपा के सिद्धांतों के विपरीत है। एक देश, एक विधान, एक निशान की बात करने वाली पार्टी की ओर से उत्तराखंड प्रदेश में एक पंचायत में, दो विधान की जो प्रथा लागू की है, वह निंदनीय है। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग की कि राज्य सरकार अध्यादेश लाकर या पंचायती राज ऐक्ट में संशोधन कर इस सौतेले व्यवहार की प्रथा को समाप्त करे और जिला पंचायत की तर्ज पर ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्यों को भी प्रशासक नियुक्त किया जाए। चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर उत्तराखंड प्रदेश के संपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष प्रधान संगठन मुकेश कुमार, महामंत्री रजनी देवी, संदेश कुमार, आरती जोशी, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।