हरिद्वार(आरएनएस)। आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता राजयोगिनी बीके शिवानी ने कहा कि आज हम साधनों और परिस्थितियों के गुलाम हो गए हैं। हम इनकी गुलामी से मुक्ति पाकर ही स्वराज यानी आत्मनिर्भर भारत बना सकते हैं। हरिद्वार में प्रेम नगर आश्रम के सभागार में गुरुवार को आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने यह बातें कही। कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र की ओर से किया गया था। शिवानी ने संतों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। हरिद्वार के सेवा केंद्र की प्रभारी मीना दीदी ने पुष्प कुछ भेंट कर उनका स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक, कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानेश अग्रवाल, जगदीश लाल पाहवा, ब्रह्म कुमार सुशील भाई, डॉ. विशाल गर्ग, समाजसेविका मनु शिवपुरी ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर बीके शिवानी का अभिनंदन किया।