देहरादून। लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा ने अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। 25 जुलाई को नई दिल्ली में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहेंगे। विदित है कि पार्टी लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान में पूरी तरह उतर चुकी है। इसके तहत एक महीने का विशेष महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा चुका है और अब दो महीने का सघन अभियान शुरू करने की तैयारी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व राज्य के सभी सांसदों के साथ बैठक कर विभिन्न सांगठनिक विषयों में सांसदों की भूमिका को लेकर चर्चा करेगा। इस बैठक में हाल में संपन्न हुए महाजनसंपर्क अभियान में सांसदों की सक्रियता के साथ ही कई विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में जनता से मिले फीडबैक को लेकर भी सांसदों से चर्चा की जाएगी। साथ ही सांसद अपने क्षेत्र के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी राय देंगे। इस बैठक में प्रचार अभियान के दौरान सांसदों की अधिक से अधिक भूमिका सुनिश्चित की जाएगी और गांव गांव प्रवास करने की योजना भी बनाई जाएगी। चौहान ने बताया कि पार्टी सितंबर अक्तूबर के महीने दो महीने का सघन अभियान शुरू कर रही है। बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के साथ ही महामंत्री संगठन भी मौजूद रहेंगे।