भाजपा नेता का भाई-भाभी पर धोखाधड़ी का आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)।  एक भाजपा नेता ने अपने सगे भाई और भाभी पर संपत्ति के बैंक में बंधक होने के बावजूद उसे बेचने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र की राजनगर कालोनी गुरुद्वारा रोड पर भाजपा नेता बसंत अरोड़ा रहते है। भाजपा नेता की प्रेमनगर आश्रम के ठीक सामने केनवुड स्टूडियो के नाम से दुकान थी। पुलिस को दी गई शिकायत में भाजपा नेता ने बताया कि दुकान के ऊपरी हिस्से में एक फ्लैट बना हुआ है। आरोप है कि उसने वर्ष 2004 में फ्लैट का आधा हिस्सा भाई राजेश अरोड़ा, भाभी निधि अरोड़ा से खरीद लिया था। बकायदा उन दोनों ने उसके नाम बैनामा कर दिया था। उस हिस्से पर उसी का ही कब्जा है। आरोप है कि बीती 30 जून को पीएनबी शाखा रानीपुर मोड़ से उसके भाई-भाभी के नाम पर रिकवरी नोटिस संपत्ति पर चस्पा किया गया। मालूमात करने पर पता चला कि उसके भाई-भाभी ने उसे बेची संपत्ति पर लोन लिया हुआ है। बैनामा करने से पहले ही उस संपत्ति पर लोन चला आ रहा है। बैनामे में साफ लिखा है कि संपत्ति बंधक नहीं है। आरोप है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।