भाजपा ने विभाजन विभीषिता स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकाला

देहरादून। भाजपा ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप मानते हुए मौन जुलूस निकाला। साथ ही देश के बंटवारे के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को महानगर कार्यालय में एकत्रित हुए और यहां से सर्वे चौक तक मौन जुलूस निकाला। जुलूस से पहले हुई सभा में राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि देश के इतिहास में 14 अगस्त कभी ना भूलने वाला दिन है। इस दिन भारत का दुखद विभाजन किया गया। जिसके कारण हजारों देशवासियों ने यातनाएं झेली। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास ने बंटवारे के दौरान बलिदान देने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, संयोजक महानगर मंत्री संकेत नौटियाल ने अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम समाप्त किया गया। मौके पर प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रवक्ता विनोद सुयाल, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल, संतोष सेमवाल, संध्या थापा, रतन सिंह, चौहान सुनील शर्मा, राजेश कंबोज, संदीप मुखर्जी, विमल उनियाल, गोविंद मोहन, देवेंद्र मोंटी, उमा नरेश तिवारी आदि मौजूद थे।