देहरादून(आरएनएस)। भाजपा ने पश्चिमी बंगाल में मेडिकल कालेज की डाक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार और निर्मम हत्या को लेकर टीएमसी सरकार के साथ ही विपक्ष को घेरा। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कांत ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पश्चिमी बंगाल में अराजकता की पराकाष्ठा खुलेआम हो रही है और ममता बनर्जी सरकार साक्ष्यों को छिपाने में लगी है। बलवीर रोड स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कांत ने कहा कि इस जघन्य व हृदय विदारक घटना के बावजूद ममता सरकार ने पहले इसे आत्महत्या की तरफ मोड़ने का प्रयास किया। ममता सरकार और वहां की पुलिस पूरी तरह से अपराधियों को संरक्षण देने के लिए हर कोशिश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बावजूद सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जब सीबीआई जांच के आदेश हुए तो अब टीएमसी सरकार साक्ष्यों को मिटाने पर तुली है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में जिस तरह से बाहरी तत्वों ने साक्ष्य मिटाने के लिए तोड़फोड़ की, उसे पूरे देश ने देखा है, लेकिन विपक्ष के नेता भी चुप हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही सपा नेता अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। कहा कि बात-बात पर संविधान को कुचलने की बात करने वाले राहुल गांधी को यह नहीं दिख रहा है कि पश्चिमी बंगाल में जनता के संवैधानिक हितों से खिलवाड़ हो रहा है। प्रत्यूष कांत ने कहा कि मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी पर इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधी है। कहा कि आखिर कांग्रेस किस तरह की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नारी के आत्मसम्मान को किसी भी तरह ठेस पहुंचाने वालों को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह की परिस्थितियां बनाई जा रही है, उससे ऐसा लगता है कि इस मामले में अपराधियों को मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल की भी शह दे रहे हैं। उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रत्यूष कांत ने कहा कि इस मामले में सभी आरोपी जेल में हैं, चूंकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो इस पर वे ज्यादा नहीं कह सकते। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के साथ ही बिपिन कैंथोला, विनोद सुयाल, राजेंद्र नेगी, कमलेश उनियाल आदि मौजूद रहे।