अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अल्मोड़ा जिला पंचायत की 22 सीटों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की सहमति और जिला चुनाव समिति से विमर्श के बाद की गई। पार्टी द्वारा जारी सूची में विभिन्न वार्डों के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
भाजपा के जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने सभी अधिकृत प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास जताया है कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार जन समर्थन के साथ विजयी होकर पंचायत स्तर पर विकास की गति को तेज करेंगे।
बुधवार, 2 जुलाई से जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई है। जनपद अल्मोड़ा में मतदान दो चरणों में कराया जाएगा—पहला चरण 24 जुलाई और दूसरा चरण 28 जुलाई को आयोजित होगा। मतगणना सभी पदों के लिए 31 जुलाई को की जाएगी।
पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही भाजपा ने पंचायत चुनावों के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है और बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय कर दिया गया है।
भाजपा ने घोषित किए अल्मोड़ा जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशी
