भाजपा की बैठक में स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती की तैयारियों पर चर्चा

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय पातालदेवी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी सुरेश भट्ट ने आगामी 6 अप्रैल को पार्टी के 45वें स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती को बूथ स्तर पर व्यापक रूप से मनाने की रूपरेखा पर चर्चा की। स्थापना दिवस के लिए प्रकाश भट्ट को संयोजक, आनंद डंगवाल, मनीष जोशी और लीला बोरा को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। इसी तरह, अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों के लिए महिपाल बिष्ट को संयोजक बनाया गया, जबकि लोकेश कालाकोटी और त्रिलोचन जोशी को सह संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं को 6 और 7 अप्रैल को अपने-अपने घरों में भाजपा का झंडा लगाने और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। 8 और 9 अप्रैल को बूथ समिति एवं प्राथमिक सदस्यों के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी, जबकि 10 और 11 अप्रैल को ‘गांव चलो अभियान’ के तहत कार्यकर्ताओं से कम से कम 8 घंटे का योगदान देने और स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सुरेश भट्ट ने जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक की यात्रा पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं से पार्टी के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, मेयर अजय वर्मा, महानगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला, कुंदन लटवाल, ललित लटवाल, अरविंद बिष्ट, गिरीश खोलिया, कैलाश गुरुरानी, मीना भैसोड़ा, राजन जोशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।