रुद्रपुर(आरएनएस)। कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा सिख समुदाय को लेकर दिए गए कथित बयान के विरोध में सोमवार को सिख समुदाय व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया। इससे पूर्व भाजपाइयों ने लोनिवि से कोतवाली तक जुलूस निकाला। किसान आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर सौंपकर कांगेस नेता पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। किसान आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि कांग्रेस नेता ने पांच दिसंबर को एक जनसभा में सिख समाज को लेकर अभ्रद टिप्पणी की। उन्होंने सिख समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि सिख कौम का इतिहास सदैव बलिदान, सेवा, साहस और मानवता की रक्षा का रहा है। गुरू साहिबाजों की प्रेरणा से सिख समाज ने राष्ट्र, धर्म और निर्दोषों की सुरक्षा के लिए अनगिनत बलिदान दिए है। यहां पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, बलराज सिंह, अनिल बत्रा, विजय अरोरा, हरीश बत्रा, जितिन ग्रोवर, गुरप्रीत खिंडा, गुरमेल सिंह, गुरचरन सिंह, सोहन सिंह, त्रिलोचन सिंह, परविंदर सिंह, दर्शन सिंह, गगनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, करमवीर सिंह, लवप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, मनोज वाधवा, नंदन सिंह खड़ायत, अमित पांडे, विवेक रस्तोगी, अंजू देवी, नीता सक्सेना, विमला मुडेला, जानकी गोस्वामी, रमेश जोशी, सतीश भट्ट, अवतार सिंह, सतीश गोयल आदि मौजूद थे।
