भाजपा का संकल्प पत्र अल्मोड़ा को विकास के पथ पर अग्रसर करने की योजना: बहुगुणा

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में भाजपा के चुनाव कार्यालय में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने इसे विकसित अल्मोड़ा के लिए एक ठोस विजन बताया। भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में मुख्य बाजार को उसके पारंपरिक स्वरूप पटाल बाजार में विकसित करने का वादा किया गया है। इसके साथ ही नगर में बंदरों, कुत्तों और निराश्रित पशुओं की समस्या पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई। संकल्प पत्र में नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी, पर्यावरण मित्र और संविदा कर्मचारियों को आवश्यकता अनुसार नियमित करने, कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई गई है। महिलाओं के लिए नगर क्षेत्र में शौचालयों का निर्माण करने, अल्मोड़ा को शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए आधुनिक लाइब्रेरी और नगर निगम भवन का निर्माण प्रस्तावित है। स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तिमारदारों के लिए आवासीय भवन बनाए जाएंगे। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम के साथ राष्ट्रीय मानकों के अनुसार 400 मीटर का एथलीट ट्रैक तैयार करने की योजना है। नगर के बीच में एक आधुनिक ऑडियो-वीडियो सभागार भी बनाया जाएगा। सिविल लाइन के अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा और पूरे नगर क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने का काम होगा। सभी वार्डों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही वार्ड कमेटियों का गठन कर विकास कार्यों के लिए स्थानीय सुझावों को शामिल किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह संकल्प पत्र केवल वादों का दस्तावेज नहीं, बल्कि अल्मोड़ा को विकास के पथ पर अग्रसर करने की योजना है। यहाँ पत्रकार वार्ता में मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विस उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, कैलाश गुरुरानी, पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक, राजेंद्र बिष्ट, जगत तिवारी आदि मौजूद रहे।