अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि डीनापानी खेल मैदान को धर्मशाला के इंटरनेशनल स्टेडियम की तर्ज पर राज्य सरकार ने विकसित करना चाहिए। आज प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि हमारे अल्मोड़ा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अल्मोड़ा एक ऐसा जिला है जिसने अनेकों प्रतिभाओं को जन्म दिया है और उन प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम स्वर्णिम अध्याय में लिखा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले में हमारे युवाओं में खेलों के प्रति अपार उत्साह है तथा अनेक युवा ऐसे हैं जिनके भीतर एक बेहतर खिलाड़ी छिपा हुआ है। बस जरूरत है उस खिलाड़ी को तराश कर के बाहर निकालने की। इसके लिए राज्य सरकार को प्राथमिकता के तौर पर सामने आकर हमारी युवाओं को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी। यदि राज्य सरकार हमारे युवाओं को बेहतरीन स्टेडियम, खेलों की सामग्री, खेलों का प्रशिक्षण आदि देना सुनिश्चित करें तो निश्चित रूप से अल्मोड़ा से इस देश को विलक्षण प्रतिभा वाले बेहद ऊर्जावान खिलाड़ी मिलेंगे जो राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं। श्री कर्नाटक ने विगत दिवस सूबे के मुख्यमंत्री की उस घोषणा का भी स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में रात्रि में भी खिलाड़ियों को खेलने एवं अभ्यास की सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा ने देश को राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य सेन, चिराग सेन, एकता बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी जैसे नायाब मोती दिए हैं जो आज विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव में उत्तराखंड का युवा स्वयं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित कर पाने में पिछड़ रहा है। यदि यहां के युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिले तो जहां एक और खेलों के माध्यम से युवा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं वही खेलों में अपना कैरियर भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सरकार को प्राथमिकता के आधार पर उत्तराखंड के और विशेषकर अल्मोड़ा जिले में खेलों के मैदानों को बेहतर तरीके से बनाना चाहिए। जहां युवाओं के लिए खेलों की समस्त सामग्री एवं कोचिंग की सुविधा उपलब्ध हो। यदि युवाओं को बेहतर सुविधा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में राज्य सरकार अपनी भूमिका का सक्षम तरीके से निर्वहन करती है तो यकीन मान कर चलें कि आने वाले समय में प्रत्येक खेलों में उत्तराखंड हमारे देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है। ऐसी यहां की युवाओं में क्षमता है।विदित हो कि श्री कर्नाटक काफी समय से अल्मोड़ा विधानसभा में युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर प्रत्येक ग्राम सभा में क्रिकेट किट, वॉलीबॉल किट आदि का वितरण व्यक्तिगत रूप से करते आ रहे हैं। इसके अलावा श्री कर्नाटक के द्वारा लंबे समय से नशे के विरुद्ध एक मुहिम भी चलाई गई है। श्री कर्नाटक का कहना है कि केवल भाषणों से युवाओं का भला नहीं हो सकता। युवाओं को एक सही दिशा में ले जाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि यदि युवा खेलों से जुड़ेगा तो जहां एक ओर नशे जैसी गंदी लताओं से वह दूर रहेगा वही साथ-साथ चरणबद्ध तरीके से अभ्यास कर खेलों में भी युवा अपना कैरियर बना सकता है। विगत दिवस डीनापानी में भ्रमण के दौरान उन्होंने युवाओं के साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए वार्ता की एवं युवाओं को अपनी तरफ से क्रिकेट किट देने की भी घोषणा की। उन्होंने युवाओं को शपथ भी दिलाई कि वे जीवन भर नशे से दूर रहेंगे।