अल्मोड़ा। बिनसर अभयारण्य में फैल रही वनाग्नि अभयारण्य के भीतर बसे गांव रिशाल व दलाड़ में आग आवासीय घरों तक पहुंच गई। ग्रामीणों के घास के लूटे, घर के पास रखे लकड़ी के ढेर व दर्जनों फलदार पौधे जलकर ख़ाक हो गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल अपने घरों को बचाया। मंगलवार सुबह रिशाल गांव के चारों और वनाग्नि पहुँच गई जो घरों के आंगन तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसे नियंत्रित करने में नाकाम रहे। आग से रिशाल निवासी संतोष जोशी के घास के 4 लूटे तथा दलाड़ निवासी हेम जोशी का एक लूटा जलकर राख हो गया वहीं कमला जोशी के घर के पास लकड़ी का ढेर व पाइप लाइन जल कर नष्ट हो गई।