बिना सत्यापन कराये किरायेदार रखने पर चार मकान मालिकों के विरूद्व की कार्यवाही

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी कोविड सैल हरेन्द्र चौधरी द्वारा नगर में सघन किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान नगर क्षेत्रान्तर्गत 1- कमल सिंह बिष्ट निवासी- विश्वनाथ पैदल मार्ग धारानौला, 2- प्रेम सिंह मेर निवासी- गणेशीगैर रोड धारानौला, 3- कुन्दन सिंह सांगा निवासी- विश्वनाथ धारानौला, 4- आनन्द सिंह सांगा निवासी- विष्णुभवन धारानौला के मकान में बिना सत्यापन कराये किरायेदार निवास करते पाये गये जिनमें से कुछ बिहारी मजदूर एवं बाहरी व्यक्तियों का होना पाया गया।
बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाने पर उक्त चारों मकान मालिक के विरूद्व पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर प्रत्येक से 5000 रूपये जुर्माना कुल- 20,000 रूपये जमा करवाया गया। निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी द्वारा सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वह अपने मकान में किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना पुलिस वैरीफिकेशन किये किरायेदार न रखें, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी, अभियान लगातार जारी रहेगा।